लाहौर : पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के कोच एजाज अहमद ने कहा है कि वो नसीम शाह के वापस जाने से दुखी नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि नसीम अब सीनियर टीम के सदस्य हैं और उन्हें जूनियर टीम में लाकर डिमोट नहीं करना चाहिए. दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से 9 फरवरी के बीच अंडर-19 विश्व कप खेला जाना है. इस विश्व कप के लिए पहले पाकिस्तान ने नसीम शाह को चुना था लेकिन बाद में उनका नाम वापस ले लिया.
एक पाकिस्तानी मीडिया हाऊस ने एजाज के हवाले से लिखा है, "नसीम को अंडर-19 टीम से वापस बुलाने के फैसले से मैं दुखी नहीं हूं. मेरी इस मामले पर सीनियर टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार युनिस से तफ्सील से बात हुई है."