दिल्ली

delhi

कैरम गेंद के जनक अजंता मेंडिस ने क्रिकेट को कहा अलविदा

By

Published : Aug 28, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:21 PM IST

श्रीलंका के गेंदबाज अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मेंडिस के नाम सबसे तेज 50 विकेट लेने का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड है.

by bye

कोलंबो :कैरम बॉल के जनक मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर हुए श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

मेंडिस ने अपना आखिरी अंतररार्ष्ट्रीय मैच 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला था. मेंडिस को अपनी रहस्यमय गेंदबाजी के लिए जाना जाता था. शुरुआती करियर में उनको खेल पाना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए मुसीबत साबित हुआ था.वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल 2008 में पदार्पण करने वाले इस स्पिन गेंदबाज ने अपने देश के लिए 87 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए. 19 टेस्ट में मेंडिस के नाम 70 विकेट हैं. 39 टी-20 मैचों में दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 66 विकेट झटके हैं.

अजंता मेंडिस

मेंडिस ने पदार्पण वाले साल ही एशिया कप के फाइनल में भारत के 6 विकेट लेकर उसे हार के लिए विवश कर दिया था और तभी से मेंडिस विश्व पटल पर छा गए थे.

यह भी पढ़े- हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान गायक टेलर स्विफ्ट से ज्यादा मशहूर थे स्टोक्स

समय के साथ हालांकि दुनिया भर के बल्लेबाजों ने मेंडिस की मिस्ट्री की काट निकाल ली थी जिसके कारण वे बेअसर साबित हो रहे थे.

संन्यास लेते वक्त मेंडिस एक रिकार्ड अपने नाम लेते जा रहे हैं. वे रिकार्ड है वनडे में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने का. ये रिकार्ड अभी तक मेंडिस के नाम ही है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details