सिडनी : शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में गहरी धुंध दिखी जिसका कारण न्यू साउथ वेल्स में झाड़ियों में लगी हुई आग है. क्वींसलैंड की कप्तानी कर रहे ख्वाजा को ये स्थिति देख भारत की याद आ गई.
बुरी स्थिति थी
एक अखबार ने ख्वाजा के हवाले से लिखा, "जब सुबह हम यहां पहुंचे तो मुझे भारत की याद आ गई. यहां सांस लेना मुश्किल हो रहा था, यहां काफी धुंध है. मैं सिर्फ पांच ओवर यहां रहा, लेकिन ये मेरे गले में अटक गई. मैं इस बात को देखकर हैरान रह गया कि गेंदबाज इतनी दूर से दौड़ कर कैसे आ रहे थे. बुरी स्थिति थी लेकिन ऐसा नहीं था कि खेलने लायक स्थिति न हो."