दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिडनी की धुंध को देख ख्वाजा को आई भारत की याद - न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड

सिडनी में घरेलू मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को धुंध के कारण देखने और सांस लेने में परेशनी हो रही है. ख्वाजा को ये स्थिति देख भारत की याद आ गई.

New South Wales
New South Wales

By

Published : Dec 11, 2019, 10:20 PM IST

सिडनी : शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में गहरी धुंध दिखी जिसका कारण न्यू साउथ वेल्स में झाड़ियों में लगी हुई आग है. क्वींसलैंड की कप्तानी कर रहे ख्वाजा को ये स्थिति देख भारत की याद आ गई.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू का ट्वीट

बुरी स्थिति थी

एक अखबार ने ख्वाजा के हवाले से लिखा, "जब सुबह हम यहां पहुंचे तो मुझे भारत की याद आ गई. यहां सांस लेना मुश्किल हो रहा था, यहां काफी धुंध है. मैं सिर्फ पांच ओवर यहां रहा, लेकिन ये मेरे गले में अटक गई. मैं इस बात को देखकर हैरान रह गया कि गेंदबाज इतनी दूर से दौड़ कर कैसे आ रहे थे. बुरी स्थिति थी लेकिन ऐसा नहीं था कि खेलने लायक स्थिति न हो."

दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता खराब होती है

बांग्लादेश के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए

भारत में अधिकतर ये समस्या दिल्ली में देखी जाती है जहां सर्दियों में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है. भारत और श्रीलंका के बीच 2017 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मैच में ये समस्या हुई थी और श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहन कर आए थे.

AUSvsNZ : पर्थ में होने वाले मैच में रिकार्ड बनाने को तैयार अंपायर अलीम डार

इसी साल भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में खेले गए टी-20 मैच में भी इसी तरह के हालात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details