चटगांव : मैन ऑफ द मैच कप्तान राशिद खान (11 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने यहां जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को मेजबान बांग्लादेश को 224 रनों से करारी मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे और कप्तान राशिद खान के पांच विकेट के दम पर बांग्लादेश को मैच के तीसरे दिन ही उसकी पहली पारी में 205 रनों पर ढेर कर 137 रनों की बढ़त हासिल की ली थी.
AFG VS BAN : बांग्लादेश को 224 रनों से हराकर अफगानिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
अफगानिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को 224 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की है. राशिद खान ने इस मैच में 11 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़े- कोहली से भी ज्यादा सैलेरी लेंगे कोच रवि शास्त्री
अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद ने 49 रन देकर छह विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में भी पांच विकेट चटकाए थे. राशिद के तीन टेस्ट मैचों में अब 20 विकेट हो गए हैं. उनके अलावा जाहिर खान ने तीन और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले मोहम्मद नबी ने एक विकेट लिया.
राशिद ने मैच में कुल 11 विकेट लिए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. कप्तान राशिद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मैच जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली कप्तानी में अर्धशतक और 10 से ज्याददा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.