मुंबई: मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाया है. हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबने उनकी शानदार बल्लेबाजी देखी.
यशस्वी ने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. फाइनल में भले ही भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन यशस्वी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया.
अब इस बल्लेबाज ने सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में भी कमाल की पारी खेली है. मुंबई और पांडिचेरी के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया है. उन्होंने 243 गेंदों पर 185 रन बनाए हैं.
जिसमें उन्होंने 19 चौके और 1 छक्का जड़ा है. वहीं कप्तान और विकेटकीपर हार्दिक जितेंद्र तमोरे 83 रनों पर खेल रहे हैं. मुंबई ने दो विकेट के नुकसान पर 334 रन बना लिए हैं. वे पांडिचेरी पर 115 रन की बढ़त बना चुकी है.