दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शाहीन और अक्सा अफरीदी की सगाई की खबरों के बीच वायरल हो रहा है ये मजेदार Video, जरूर देखिए - aksa afridi news

फैंस ने हाल ही में हुए एक पीएसएल मैच की एक वीडियो क्लिप को वायरल कर दिया. इस क्लिप में शाहीन ने शाहिद का विकेट ले लिया और जश्न भी नहीं मनाया बैकग्राउंड में एक बॉलीवुड गाना चल रहा है.

शाहीन
शाहीन

By

Published : Mar 8, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 10:03 AM IST

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पुष्टी कर दी है कि उनकी बेटी अक्सा का रिश्ता तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के घरवालों ने भेजा था. उन्होंने ये बात खुद ट्वीट कर कही है. इतना ही नहीं उनके ट्वीट का जवाब देते हुए शाहीन ने भी एक ट्वीट किया. जैसे ही क्रिकेट फैंस तक ये खबर पहुंची, उन्होंने हाल ही में हुए एक पीएसएल मैच की एक वीडियो क्लिप निकाली और वायरल कर दी. इस क्लिप में शाहीन ने शाहिद का विकेट ले लिया और जश्न भी नहीं मनाया बैकग्राउंड में एक बॉलीवुड गाना चल रहा है.

देखिए वीडियो

अफरीदी ने ट्वीट किया, "शाहीन के परिवार ने मेरी बेटी के लिए मेरे परिवार से संपर्क किया. दोनों परिवार संपर्क में हैं, जोड़ियों स्वर्ग में बनती है, अगर अल्लाह की इच्छा है कि यह जोड़ी भी बनेगी. मेरी प्रार्थनाएँ शाहीन के साथ मैदान पर उनकी निरंतर सफलता के लिए हैं."

इस पर शाहीन ने भी जवाब दिया और लिखा, "अलहमदुलिल्लाह. आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया लाला. अल्लाह सभी के लिए चीजें आसान करे. आप हमारे देश की शान हैं."

यह भी पढ़ें- FC गोवा को हराने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी मुंबई सिटी की टीम

गौरतलब है कि शाहीन और शाहिद पाकिस्तान सुपर लीग में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं. इस सीजन लीग क स्थगित करना पड़ा क्योंकि कई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने लगे थे. इस सीजन एक मैच में शाहीन की गेंद पर शाहिद ने एक शानदार छक्का जड़ा जिसके बाद शाहिन ने अगली गेंद में शाहिद का विकेट चटका दिया. विकेट लेने के बाद उन्होंने जश्न नहीं मनया और शाहीन की टीम के खिलाड़ी उनको छेड़ने के लिए उनके पास आ गए.

Last Updated : Mar 8, 2021, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details