हैदराबाद: आईपीएल फ्रैंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. सुरेश रैना के बाद टूर्नामेंट से हटने वाले वे सीएसके के दूसरे खिलाड़ी हैं.
इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. हरभजन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी.
सुरेश रैना, हरभजन सिंह और धोनी हरभजन ने ट्वीट किया, "मैं निजी कारणों से इस साल आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा. यह काफी मुश्किल दौर है, मैं कुछ निजता चाहता हूं, मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. चेन्नई सुपर किंग्स का प्रबंधन ने मेरा काफी साथ दिया है और मैं कामना करता हूं कि उनका आईपीएल अच्छा रहे."
कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब आमीरात (यूएई) में किया जा रहा है. सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं.
इससे पहले सुरेश रैना 29 अगस्त को टूर्नामेंट छोड़कर देश लौट आए थे. हालांकि, हरभजन टीम के साथ यूएई नहीं गए थे.
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के साथ साथ सभी बाकी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट गुरुवार को हुआ था जिसका परिणाम आ चुका है. इसमें खिलाड़ी नेगेटिव आए हैं. जिसके बाद अब वे दुबई में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल सकते हैं.
गुरुवार को सौरव गांगुली ने भी साफ कर दिया था कि शुक्रवार को आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
हाल ही में सीएसके टीम के 2 खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा 11 स्टाफ मेंबर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. 14 दिन के क्वॉरेंटाइन पीरियड के बाद अगले हफ्ते सभी का दो बार कोरोना टेस्ट होगा. दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें टीम के साथ शामिल किया जाएगा.