दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 12: धोनी के बाद अब ये स्टार खिलाड़ी बीमार होकर बाहर

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के बाद अब टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी बीमार हो गए हैं.

jadeja

By

Published : Apr 27, 2019, 4:24 PM IST

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने जानकारी दी है कि एमएस धोनी के अलावा टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी अस्वस्थ हैं. इस बात से क्रिकेट फैंस को झटका लगा है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी विश्व कप में जाने वाले हैं लेकिन उनके स्वास्थ्य के कारण मैच प्रभावित हो सकता है.

रवींद्र जडेजा

आपको बता दें कि शुक्रवार को खेले गए चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में चेन्नई मुंबई से 46 रनों से हार गई थी. इस मैच में एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा दोनों ही नहीं खेले थे. माही बुखार की वजह से मैच नहीं खेल सके थे. कोच फ्लेमिंग ने इस बारे में कहा,"रवींद्र जडेजा और एमएस दोनों ही बीमार हैं. कई टीमें इसका सामना कर रही हैं."

यह भी पढ़ें- ओमान और यूएस के बाद इन दो देशो को मिला वनडे क्रिकेट का दर्जा

गौरतलब है माही ने इस बार आईपीएल में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बाए हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा की औसत से 314 रन जड़े हैं. 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में विश्व कप का आगाज होने वाला है. इसमें एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा दोनों ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच द. अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details