ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम मेजबान टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है.
पोंटिंग का मानना है कि बाबर एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनका अभी बेस्ट परफॉर्मेस आना बाकी है.
पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम पोंटिंग ने कहा,"अभी हमने उनका सर्वश्रेष्ठ नहीं देखा है. टेस्ट में उनका 35 का और वनडे में 54 का औसत है. वो एक बेहद विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं."
उन्होंने कहा,"वो अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए उत्साहित हैं और मैं भी इसे देखने के लिए. मैंने कई ऑस्ट्रेलियाई और कीवी बल्लेबाजों को देखा है और अब उन्हें देखना चाहता हूं. वो कुछ भी कर सकते हैं."
पोंटिंग से पहले पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी भी बाबर की तारीफ कर चुके हैं.