IPL 2019: पंजाब से हारने के बाद श्रेयस हुए हताश, बोले- मैं स्पीचलेस हूं - श्रेयस अय्यर
पंजाब से मिली हार के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा,"मैं स्पीचलेस हूं. ये बहुत अहम मैच था और ऐसे मैच में हार मिलना हमारे लिए अच्छी बात नहीं है."
नई दिल्ली : मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में दिल्ली को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 167 रनों का लक्ष्य दिया था. इस स्कोर को पंजाब के गेंदबाज शानदार तरीके से डिफेंड कर गए जिससे पंजाब को जीत हासिल हो गई थी. पंजाब से मिली हार के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा,"मैं स्पीचलेस हूं. ये बहुत अहम मैच था और ऐसे मैच में हार मिलना हमारे लिए अच्छी बात नहीं है."
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने आगे कहा,"बहुत निराशाजनक था. जिस तरह से हम खेल रहे थे, एक वक्त पर हमें एक गेंद पर एक रन की जरूरत थी फिर भी हम हार गए, ये बहुत निराशाजनक है. हमने ये मैच होशियारी से नहीं खेला इसलिए पंजाब ने हमें हर विभाग में मात दी. वे बेहद शांत हो कर अपना गेम खेल रहे थे. हमारे बल्लेबाजों ने जीत के लिए पहल नहीं की."
वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा,"हम इंतजार कर रहे थे कि ऋषभ पंत कोई गलती करें और हम उसका फायदा उठा लें. हर बार कोई ऐसा स्कोर डिफेंड नहीं कर सकता. जब ऋषभ ने छक्का मारा, तब हमने थोड़ा इंतजार किया. शमी और करन को क्रेडिट जाता है. हम शायद 25 रन और बना सकते थे लेकिन हमारे स्पिनर्स ने कमाल कर दिया था."