नॉटिंघम: आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त थी लेकिन उनकी टीम उसे ठीक से पढ़ नहीं सकी.
पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन ही बनाए और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर इस आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए.
मैच के बाद सरफराज ने कहा,"ये बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त विकेट थी लेकिन हम इसे पढ़ नहीं सके. टॉस हारने के बाद लगातार विकेट गंवाने पर वापसी हमेशा मुश्किल होती है. शुरुआत में विकेट थोड़ी अजीब व्यवहार कर रही थी लेकिन बाद में सामान्य हो गई थी."