दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019: अपने पहले ही मैच मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार - सरफराज अहमद

ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया.

सरफराज अहमद

By

Published : May 31, 2019, 8:31 PM IST

Updated : May 31, 2019, 9:36 PM IST

नॉटिंघम: आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त थी लेकिन उनकी टीम उसे ठीक से पढ़ नहीं सकी.

पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन ही बनाए और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर इस आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए.

कप्तान सरफराज अहमद

मैच के बाद सरफराज ने कहा,"ये बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त विकेट थी लेकिन हम इसे पढ़ नहीं सके. टॉस हारने के बाद लगातार विकेट गंवाने पर वापसी हमेशा मुश्किल होती है. शुरुआत में विकेट थोड़ी अजीब व्यवहार कर रही थी लेकिन बाद में सामान्य हो गई थी."

सरफराज ने कहा कि पहला मैच गंवाने के बाद उनकी टीम को अब हर हाल में वापसी करनी होगी. सरफराज कहते है,"हमें अब सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होगी. हम आज ऐसा नहीं कर सके लेकिन अब हम वापसी करेंगे. हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे साथी वापसी के लिए तैयार हैं."

मोहम्मद आमिर

सरफराज ने तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद आमिर की तारीफ की. उन्होंने कहा,"मोहम्मद आमिर ने अच्छी गेंदबाजी की. हमें इंग्लैंड में हमेशा काफी समर्थन मिलता है और हम इसके लिए प्रशंसकों के शुक्रगुजार हैं."

आपको बता दें पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच 3 जून को इंग्लैंड के साथ नॉटिंघम में ही होना है जबकि वेस्टइंडीज की टीम 6 जून को नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

Last Updated : May 31, 2019, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details