अहमदाबाद :इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की पहली दो पारियों में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने क्रमश: 1 और 0 बनाए थे. हालांकि टीम ने उनको तीसरा मौका भी दिया लेकिन वे फिर शून्य पर आउट हो गए. इसी के साथ उन्होंने मंगलवार को खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में 0 पर आउट हो कर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार 0 पर आउट हुए हो.
उनसे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड अंबाती रायडू, आशीष नेहरा, यूसुफ पठान के नाम था. इतना ही नहीं ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 0 पर आउट होने की हैट्रिक लगाई है.
मंगलवार को मार्क वुड को विकेट देने से पहले राहुल ने सिर्फ चार गेंदों का सामना किया था. वुड ने उनको बोल्ड किया और इसी के साथ राहुल आठवीं बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बोल्ड हो गए. इसी के साथ राहुल किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय ओपनर बन गए. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में वे अब तक तीन मैचों में से दो बार 0 पर आउट हुए और एक मैच में उन्होंने एक रन ही बनाया.
यह भी पढ़ें- तीसरे मैच में मिली बड़ी हार के बाद मेहमान टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते नजर आए कोहली
ये राहुल का चार पारियों में तीसरा डक था. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में वे एससीजी में भी 0 पर आउट हुए थे.