दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शादी के 4 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए पैरी, टूमुआ - Matt Toomua

दिसंबर 2015 में शादी के बंधन में बंधे स्पोर्ट्स कपल एलिस पैरी और मैट टूमुआ ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.

एलिस पैरी और मैट टूमुआ
एलिस पैरी और मैट टूमुआ

By

Published : Jul 26, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 3:04 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पैरी ने हमवतन और रग्बी यूनियन खिलाड़ी मैट टूमुआ से अलग होने का फैसला किया है.

एलिस पैरी और मैट टूमुआ

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हमने इस साल की शुरुआत में एक दूसरे के प्रति पूरे सम्मान के साथ अलग होने का फैसला किया. हमें लगा कि ये अलग होने का सही समय है और हमारे मौजूदा जीवन को देखते हुए ये एक दूसरे के हित में है. ये एक ऐसी चीज है जोकि हुई है और ये आपसी सहमति के आधार पर लिया गया निर्णय है."

पैरी और टूमुआ ने अगस्त 2014 में एक दूसरे से सगाई की थी और दिसंबर 2015 को एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंधे थे.

पैरी जब फरवरी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवॉर्ड शो के दौरान आई थीं, तो उस समय वो अपनी शादी की रिंग पहनकर नहीं आई थीं. उसी समय से उनके और पति के बीच विवाद को लेकर चर्चा तेज हुई थी. पैरी ने तीसरी बार बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड जीता था.

एलिस पैरी और मैट टूमुआ

हालांकि, इस साल की शुरुआत में इस स्पोर्ट्स कपल ने अपने अलग होने की अफवाहों का खंडन किया था, लेकिन दोनों के बीच एक दरार स्पष्ट हो गई थी, जब पैरी ने बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीतने के बाद अपने भाषण में टोमुआ का उल्लेख नहीं किया था.

ऑलराउंडर एलिस पैरी

इस जोड़ी ने 2014 में सगाई करने से पहले 2013 में जॉन एलेस मेडल अवॉर्ड्स में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई और फिर दिसंबर 2015 में शादी की थी. पेशेवर खिलाड़ियों के तौर पर एलिस और टोमुआ दोनों अपने-अपने करियर में अच्छा कर रहे हैं.

एलिस पैरी

पैरी ऑस्ट्रेलिया की उस महिला टीम का हिस्सा थीं जिसने इस साल मार्च में महिला टी 20 विश्व कप जीता था.

Last Updated : Jul 27, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details