लखनऊ: सलामी बल्लेबाज रहमान उल्ला गुरबाज की तूफानी पारी के बाद सूझबूझ भरी गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने टी-20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 29 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली.
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान ने लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 'मैन ऑफ द मैच' गुरबाज की आतिशी पारी (52 गेंदों पर 79 रन) की मदद से 156 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्टइंडीज निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी. वनडे सीरीज 0-3 से हारने के बाद अफगान टीम पहला टी-20 मैच भी हार गई थी, मगर उसने जोरदार वापसी करते हुए टी-20 सीरीज जीत ली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे लेंडल सिमंस तीसरे ओवर में स्पिनर मुजीब उर्र हमान की गुगली पर बोल्ड हो गए वह 11 गेंदों पर सिर्फ सात रन बना सके. स्कोर में अभी तीन ही रन जुड़े थे कि ब्रैंडन किंग भी मात्र एक रन बनाकर मध्यम तेज गेंदबाज नवीन उल हक की एक नीची रहती गेंद पर बोल्ड हो गए. आठवें ओवर में पिछले मैच के हीरो करीम जनात ने लुईस (16) को पगबाधा आउट कर अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई.