देहरादून : अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से हराकर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान का यह सिर्फ दूसरा टेस्ट था. उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट भारत के खिलाफ खेला था और डेब्यू टेस्ट में मिली करारी हार को भूलते हुए इस टेस्ट मैच में बेहतरीन जीत दर्ज़ की.
आपको बता दें कि आयरलैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाये, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 314 रन बनाकर 142 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में आयरलैंड 288 रन बनाकर ऑल आउट हुई और अफगानिस्तान ने चौथे दिन 147 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
अफगानिस्तान ने तोड़ा भारत का रिकॉर्ड, आयरलैंड को हरा दर्ज की अपनी टेस्ट जीते - bcci
आयरलैंड को हराकर अफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की. 7 विकेट लेकर गेंदबाजी में छाए राशिद खान
रहमत शाह और इहसनुल्लाह जनत की शतकीय साझेदारी के दम पर अफगानिस्तान ने देहरादून टेस्ट में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया है. अफगानिस्तान टीम ने टेस्ट दर्जा मिलने के एक साल सात महीने बाद अपनी पहली जीत हासिल की. जहां भारत को 20 और न्यूजीलैंड को ऐसा करने में 25 साल लगे थे. देहरादून टेस्ट में अफगान टीम को जीत दिलाने में राशिद खान का भी बड़ा योगदान रहा. राशिद ने पहले टेस्ट पांच विकेट हॉल समेट मैच में कुल सात विकेट लिए.
जीत के लिए जब केवल तीन रन बाकी थे तब रहमत शाह 122 गेंद पर 76 रन बनाकर जेम्स कैमरून की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. जिसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद नबी 2 रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए और एक ही रन पूरा कर पाए.
नए बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी ने चौका जड़कर अफगानिस्तान को 7 विकेट से जीत दिलाई. अफगानिस्तान के लिए पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले रहमत शाह ने पहली पारी में 214 गेंदों पर शानदार 98 रन बनाए थे, जिसके दम पर अफगान टीम ने 314 रनों का स्कोर खड़ा किया था. पहली पारी में कप्तान असगर अफगान (67) और हशमतुल्लाह शाहिदी (61) ने भी अर्धशतक जड़े थे.