दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019: अफगानिस्तान ने भारत को 224 रनों पर रोका, कोहली और जाधव ने लगाए अर्धशतक - अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 224 रनों पर रोक लिया है.अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए

virat kohli

By

Published : Jun 22, 2019, 6:46 PM IST

साउथम्प्टन: अफगानिस्तान ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को द रोज बाउल मैदान पर खेले जा रहे मैच में भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 224 रनों पर ही रोक दिया. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 67 रन बनाए.

केदार जाधव ने 52, लोकेश राहुल ने 30, विजय शंकर ने 29, महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रनों का योगदान दिया.

भारतीय टीम का विकेट लेने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए. मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान, रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां रोज बाउल मैदान पर जारी विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है. चोटिल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है.

अफगानिस्तान ने नूर अली जादरान और दौलत जादरान के स्थान पर हजरतुल्लाह जाजई और अफताब आलम को मौका दिया है.

टीम :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

अफगानिस्तान : रहमत शाह, हजरतुल्लाह जाजई, नजीबुल्लाह जादरान, हसमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खील (विकेटकीपर), गुलबदीन नैब (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, अफताब आलम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details