काबुल : राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों सहित अफगानिस्तान टीम ने रविवार को काबुल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने ये जानकारी दी.
एसीबी ने विज्ञप्ति में कहा, ''ये शिविर कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिये संबंधित दिशानिर्देशों तथा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) और अफगानिस्तान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ करीबी समन्वय में आयोजित किया जाएगा.''
इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले सप्ताह ही इस साल के आखिर में अफगानिस्तान के साथ होने पाले एकमात्र टेस्ट मैच की तारीखों की घोषणा की थी. ऑस्ट्रेलिया को 21 नवंबर से पर्थ में एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है.
अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी
शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : असगर अफगान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, करीम जानत, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़ादरान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नाज़िन उल हक, शापूर जादरान, क़ैस अहमद, मुजीब उर रहमान, आज़मतुल्लाह ओमर, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद शहज़ाद, सईद शिरज़ाद, दरवेश रसूली, ज़हीर ख़ान पाक़ीन, फ़रीद मलिक, हमज़ा हॉटक और शराफुद्दीन अशरफ