दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आठ फीट के अफगानी फैन को नहीं मिली लखनऊ में रहने की जगह - अफगानी फैन शेर खान

अफगानिस्तान और विंडीज के बीच मुकाबला देखने भारत आए अफगानी फैन शेर खान को लखनऊ में रहने की जगह नहीं मिली.

Sher Khan

By

Published : Nov 7, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 8:42 AM IST

लखनऊ :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्ट इंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए अफगानिस्तान से एक फैन आया है जिसका नाम शेर खान है. शेर खान की लंबाई आठ फीट दो इंच है इस कारण उनको उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने की जगह मिलने में दिक्कत हो रही थी.

खान को होटल में रहने की जगह नहीं मिली क्योंकि होटल के स्टाफ को वे 'संदेहजनक' लगे. उसके बाद वे नाना पुलिस स्टेशन गए, वहां उन्होंने अपना परिचय पत्र दिखाया जिसके बाद पुलिस ने उनको होटल राजधानी में मंगलवार को जगह दिलवाई.

खान ने होटल स्टाफ से शिकायत की कि जो कमरा उनको दिया गया है वो काफी असुविधाजनक है. बिस्तर काफी छोटा था जिस कारण उनको अपने पांव लटका कर सोना पड़ा था. वॉशरूम और कुर्सियां भी काफी असुविधाजनक थीं.

जैसे ही लोगों में खान के बारे में बात फैल गई, लोग उन्हें देखने के लिए होटल आ पहुंचे. इसके बाद पुलिस उनको इकाना स्टेडियम ले गई और वहां भी वे सबकी नजरों में आ गए.

यह भी पढ़ें- पत्नी संग छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं कप्तान कोहली, शेयर की खूबसूरत Pics

खान ने होटल स्टाफ से लखनऊ में घूमने फिरने की जगह के बारे में भी पूछा लेकिन कहीं घूमने जा नहीं सके. क्योंकि वे ऑटो में घुस नहीं पा रहे थे. खान लखनऊ में चार दिन और रहेंगे और फिर वे अपने देश लौट जाएंगे.

Last Updated : Nov 8, 2019, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details