नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने छह जून को कहा था कि राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद घुटने में चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2019 में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन शाहजाद ने बोर्ड के इस बयान पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
विश्व कप से बाहर होने पर खड़े किए सवाल
31 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि उनका घुटना चोटिल था लेकिन वह आराम करने के बाद ठीक तरीके से खेल रहे थे.
उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अभ्यास सत्र में उन्हें बोर्ड के उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने के फैसले के बारे में पता चला. शाहजाद ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को भी इस बारे में पता नहीं था, लेकिन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी असदुल्लाह खान ने मीडिया में कुछ और बयान दिया है.