दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्वकप से पहले अफगानिस्तान की टीम में बड़ा फेरबदल, असगर अफगान को कप्तानी पद से हटाया - असगर अफगान

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप शुरु होने में कुछ दिन बचे हुए हैं. सभी टीमें अपनी तैयारियों के आखिरी चरण में पहुंच चुके हैं. न्यूजीलैंड ने विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है, लेकिन विश्वकप से ठीक पहले अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए असगर अफगान को कप्‍तानी पद से हटा दिया गया है.

Asghar Afghan

By

Published : Apr 5, 2019, 2:38 PM IST

हैदराबाद : असगर अफगान वर्तमान में तीनों प्रारूपों में अफगानिस्‍तान का नेतृत्‍व कर रहे थे. उनकी जगह गुलबदीन नइब को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. जबकि राशिद खान को टी-20 और रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

राशिद खान

विश्वकप टीम के लिए जल्द ही अफगानिस्तान टीम की घोषणा करेगी. उस समय पता चलेगा कि अफगान को विश्वकप टीम में मौका मिलता है कि नहीं.

आपको बता दें कि 2015 में अफगान को अफगानिस्तान की टीम का कप्तान बनाया गया था. उनके नेतृत्व में अफगानिस्तान को आईसीसी से पूर्ण सदस्‍यता मिली थी. वहीं एसीबी अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्वकप को देखते हुए टीम की तैयारियों को लेकर असघर को कप्तानी के पद से हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details