दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नियुक्त किया नया CEO

CEO के पद पर रहमतुल्लाह ने नजीम जार अब्दुलरहमानजई का स्थान लिया है. नजीम को लुतफुल्लाह स्टैनिकजई को बर्खास्त करने के बाद CEO बनाया गया था. लुतफुल्लाह पर कुप्रबंधन और दुर्व्यवहार के आरोप थे.

By

Published : Nov 3, 2020, 7:14 AM IST

Afghanistan cricket board appoints new CEO
Afghanistan cricket board appoints new CEO

काबुल:अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रहमतुल्लाह कुरैशी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है.

ये भी पढ़े: DDCA के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, चुनाव से पहले होगा सैनिटाइजेशन

इस पद पर रहमतुल्लाह ने नजीम जार अब्दुलरहमानजई का स्थान लिया है. नजीम को लुतफुल्लाह स्टैनिकजई को बर्खास्त करने के बाद CEO बनाया गया था. लुतफुल्लाह पर कुप्रबंधन और दुर्व्यवहार के आरोप थे.

सोमवार को रहमतुल्लाह ने आधिकारिक तौर पर अपना पद सम्भाल लिया. नजीम ने औपचारिक तौर पर नजीम को बोर्ड के अधिकारियों से मिलवाया.

ये भी पढ़े: धोनी अगर सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं तो अच्छा प्रदर्शन करना असंभव होगा: कपिल

कुरैशी के पास 22 साल का प्रशासनिक अनुभव है. वो इससे पहले वर्ल्ड बैंक एवं संयुक्त राष्ट्र सहित कई मल्टीनेशनल संगठनों और कम्पनियों में काम कर चुके हैं.

बता दें कि इससे पहले पूर्व कप्तान रईस अहमदजई को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) का निदेशक नियुक्त किया गया था, जो इंग्लैंड के एंडी मोल्स की जगह लेंगे.

35 साल के अहमदजई ने 2009 और 2010 के बीच अफगानिस्तान के लिए पांच एकदिवसीय और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

उनके इस पद पर काबिज होने से मोल्स दोहरी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे. मोल्स को पिछले साल क्रिकेट निदेशक और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details