ब्रिस्टल :विश्व कप 2019 वॉर्मअप मैच में अफगानिस्तान और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ जिसमें अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन विकेट से रौंद दिया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी टीम पाकिस्तान 262 पर ऑल आउट हो गई थी. उन्होंने अफगानिस्तान के सामने 263 का लक्ष्य रखा था. अफगानिस्तान ने लक्ष्य कता पीछा करते हुए सात विकेट खोए और लक्ष्य हासिल कर लिया.
अफगानिस्तान ने विश्व कप से पहले अन्य टीमों को दी चेतावनी, PAK को 3 विकेट से हराया - वर्ल्ड कप 2019
विश्व कप 2019 के वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम ने आज के मैच में सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 108 गेंदों का सामना कर 112 रन बनाए. शोएब मलिक ने 44 रन और इमाम उल हक ने 32 रनों की पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो वाहब रियाज ने 46 रन देकर तीन विकेट लिए. इमाद वसीम ने 29 रन के बदले दो विकेट चटकाए और मोहम्मद हसनैन ने 34 रन के बदले एक विकेट ले लिया.
विजेता टीम अफगानिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार रही. उनकी ओर से बल्लेबाजी करने उतरे हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली. हजरतुल्ला जजई ने 49 रन बनाए और मोहम्मद नबी ने 34 रन जड़े. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद नबी ने 46 रन देकर तीन विकेट लिए. राशिद खान ने दो नौ ओवर में 27 रन दिए और दो विकेट लिए वहीं दौलत जदरान ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाए.