दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान - अफगानिस्तान टीम

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. ये तीन वनडे 18, 21, और 23 जनवरी को खेले जाएंगे.

Afghanistan team
Afghanistan team

By

Published : Jan 3, 2021, 10:50 AM IST

काबुल :आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. इस सीरीज का आगाज जनवरी महीने के अंत में होगा और यह वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी.

दोनों टीमों के बीच होने वाली यह वनडे सीरीज पहले आबुधाबी में खेली जानी थी, लेकिन वीजा की समस्या के चलते इसको ओमान शिफ्ट किया गया है. ये तीन वनडे 18, 21, और 23 जनवरी को अल आमरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ने टीम की तैयारियों पर बात करते हुए कहा, 'पिछले कुछ दिनों में हमारी तैयारियां कुछ खास नहीं हो पाई है अफगानिस्तान में खराब मौसम की वजह से और यहां पर काफी सर्दी भी है.'

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम पर उन्होंने कहा, 'हमने अपनी तरह से बेस्ट टीम चुनने की कोशिश की है, साइड काफी बैलेंस है और हमने टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है.'

अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश में अपना दमखम दिखा रहे राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है. आयरलैंड की टीम ने साल 2020 में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां टीम को एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, टीम ने आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को पटखनी दी थी.

टीम :असगर अफगान (c), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), रहमत शाह, नवीन उल हक, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान (vc), यामीन अहमदजई, उस्मान गनी, अज़मतुल्लाह उमरजई गुलमाराई , जावेद अहमदी, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details