हैदराबाद :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और दुनिया के नंबर-1 स्पिनर गेंदबाज राशिद खान की मां का निधन मंगलवार की शाम को हो गया. अपनी मां राशिद जना के निधन के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले स्पिनर ने ट्वीट कर लिखा- मेरी मां, आप मेरा घर थीं. आपके बिना मेरा कोई घर नहीं है. मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि आप अब मेरे साथ नहीं रहीं. आप हमेशा याद आएंगी. आपकी आत्मा को शांति मिले.
गौरतलब है कि एक ओर जहां पूरि दुनिया कोविड-19 महामारी से लड़ रही है, वहीं राशिद के लिए ऐसी खबर दिल दहला देने वाली है. इससे पहले 12 जून को राशिद ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने खबर की दी कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- या अल्लाह! मेरी मां को अच्छी सेहत दे. उनको दुआओं में याद रखना.
उनके साथ खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने लिखा- प्रिय राशिद. मेरी संवेदना स्वीकार करो. दुआ करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.
इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने भी राशिद के लिए ट्वीट किया.