दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान के लिए टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने शाहिदी

हश्मतुल्लाह शहीदी जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वो टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Hashmatullah Shahidi
Hashmatullah Shahidi

By

Published : Mar 11, 2021, 6:22 PM IST

अबु धाबी: 26 वर्षीय हश्मतुल्लाह शहीदी ने शेख जाएद स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को ये उपलब्धि हासिल की. अपने टेस्ट करियर का सिर्फ पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे हश्मतुल्लाह शहीदी ने इस मैच में 443 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों और एक छक्के की सहायता से 200 रनों की नाबाद पारी खेली. वो इस दौरान 590 मिनट तक क्रीज पर मौजूद रहे.

शाहिदी के दोहरा शतक पूरा करते ही अफगानिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 545 रन बनाकर घोषित कर दी. आपको बता दें कि अफगानिस्तान का ये टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है.

ये भी पढ़ें- असगर अफगान टेस्ट में 150 रन बनाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने

अफगानिस्तान ने इससे पहले, टेस्ट में अपना सर्वाच्च स्कोर सितंबर 2019 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 342 रन का स्कोर बनाकर किया था. इसके अलावा उसने अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर मार्च 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ 314 रन के स्कोर के साथ बनाया था.

शाहिदी से पहले, अफगानिस्तान के लिए टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड असगर अफगान के नाम था, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ही बनाया था. अफगान ने 164 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- सुनील छेत्री का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, TWEET करके लिखा- मैं खुश नहीं हूं

अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन ही बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. इनमें शाहिदी और अफगान के अलावा रहमत शाह हैं, जिन्होंने सितंबर 2019 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वो टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details