दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'UAE भी नहीं है सुरक्षित, भारत में होना चाहिए IPL 2020' - आदित्य वर्मा news

आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिख कहा है कि मुंबई जैसे शहर में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बनाना यूएई के तीन शहरों में इसे बनाने से ज्यादा आसान होगा.उन्होंने सुझाव दिया कि वे मुंबई में आईपीएल को सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने की कोशिश तो कर ही सकते हैं.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Aug 2, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 1:34 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले के मूल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली से अनुरोध किया है कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई के बजाय भारत में कराया जाए.

वर्मा मे कहा है कि अरब देश भी कोविड-19 महामारी से सुरक्षित नहीं है. आदित्य वर्मा ने न्यूज एजेंसी को बताया, "दुबई रग्बी सेवन्स यूएई का एक बड़ा इवेंट है और उन्होंने इसे स्थगित कर दिया है, जो कि नवंबर में आयोजित किया जाना था. ऐसे में हम आइपीएल को यूएई कैसे ले जा सकते हैं. मैंने दादा (गांगुली) को लिखा है और उनसे भारत में आइपीएल कराने का अनुरोध किया है."

इंडियन प्रीमियर लीग

आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में कराया जाना तय हुआ है, हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब भी केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है.

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से अधिक है जबकि 36,000 से ज्यादा लोगों की जान कोविड-19 से जा चुकी है.

वर्मा का कहना है कि मुंबई जैसे शहर में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बनाना यूएई के तीन शहरों में इसे बनाने से ज्यादा आसान होगा. उन्होंने सुझाव दिया कि वे मुंबई में इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने की कोशिश तो कर ही सकते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग

जब उनसे पूछा गया कि विदेशी खिलाड़ी भारत में आने को लेकर चिंतित होंगे. दुबई में ऐसा नहीं होगा जहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम है तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही क्यों नहीं करा लेता.

उन्होंने कहा, 'हमारे पास लीग में 60 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी हैं. अगर वे आने के लिए तैयार नहीं है तो हम उनकी जगह भारतीय खिलाड़ियों को खिला सकते हैं.'

आईपीएल 2020

न्होंने आगे कहा, 'भारत में आइपीएल आम जनता के मूड को ऊपर उठाने में मदद करेगा जो पहले से ही कोविड-19 से तनावग्रस्त हैं. अगर हम इस समय में भारत में एक सफल आइपीएल करा सकते हैं, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी."

Last Updated : Aug 2, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details