नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले के मूल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली से अनुरोध किया है कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई के बजाय भारत में कराया जाए.
वर्मा मे कहा है कि अरब देश भी कोविड-19 महामारी से सुरक्षित नहीं है. आदित्य वर्मा ने न्यूज एजेंसी को बताया, "दुबई रग्बी सेवन्स यूएई का एक बड़ा इवेंट है और उन्होंने इसे स्थगित कर दिया है, जो कि नवंबर में आयोजित किया जाना था. ऐसे में हम आइपीएल को यूएई कैसे ले जा सकते हैं. मैंने दादा (गांगुली) को लिखा है और उनसे भारत में आइपीएल कराने का अनुरोध किया है."
आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में कराया जाना तय हुआ है, हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब भी केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है.
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से अधिक है जबकि 36,000 से ज्यादा लोगों की जान कोविड-19 से जा चुकी है.