दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस समय आदिल राशिद विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर : मोईन अली

मोईन अली ने कहा, "वह हमारे लिए शानदार गेंदबाज रहे हैं. जब वे इस तरह से गेंदबाजी करते हैं तो मुझे लगता है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं.''

moeen ali and adil rashid
moeen ali and adil rashid

By

Published : Sep 9, 2020, 10:23 PM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी मोईन अली ने अपने एक बयान में कहा कि आदिल राशिद विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज है. सीमित ओवर फॉर्मेट की बात की जाए तो आदिल राशिद ने इंग्लैंड के लिए बीते चार से पांच सालों में शानदार प्रर्दशन किया है.

आदिल राशिद

हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरिज में भी वो दोनों टीमों की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. तीन मैचों में राशिद ने 12.50 की औसत के साथ छह विकेट अपने नाम किए थे.

साउथैम्पटन में खेले गए अंतिम टी20 मैच में भी आदिल राशिद ने तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का शिकार किया था. राशिद ने एक ही ओवर में ग्लैन मैक्सवेल (6) और कप्तान आरोन फिंच (39) को आउट किया था और फिर स्टीव स्मिथ को भी अपना शिकार बनाया था.

आखिरी मैच में इयोन मोर्गन के स्थान पर टीम की कप्तानी करने वाले मोइन अली ने मैच के बाद राशिद की तारीफ करते हुए एक वेबसाइट से कहा, ''आप हमेशा सोचता हो कि उनका एक और ओवर होता. मुझे लगता है कि उनको पकड़ पाना और खेलना काफी मुश्किल है.''

आदिल राशिद

अली ने कहा, "वह हमारे लिए शानदार गेंदबाज रहे हैं. जब वे इस तरह से गेंदबाजी करते हैं तो मुझे लगता है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. वह शानदार हैं और लंबे समय से वह अच्छा कर रहे हैं. यही कारण है कि वह सीमित ओवरों में विकेट लेने में सबसे आगे हैं."

बताते चलें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो अंतिम मैच खेला गया था, उसको मेहमान टीम ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. हालांकि टी20 सीरिज इंग्लैंड 2-1 से जीतने में सफल रही.

32 वर्षीय आदिल राशिद कि बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए खेले 102 वनडे मैचों में 31.25 की औसत के साथ 151 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 49 T20I मैचों में उनकि झोली में 49 सफलताएं आई. राशिद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरिज में खेलते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details