दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आदिल राशिद इस समय अपने खेल के शीर्ष पर : रोब की - Ireland

पूर्व दिग्गज रोब की का मानना है कि आदिल राशिद इस समय अपने खेल के शीर्ष पर हैं और उन्होंने राशिद को इससे बेहतर गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है.

राशिद
राशिद

By

Published : Aug 2, 2020, 10:26 PM IST

साउथैम्पटन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रोब की ने कहा है कि आदिल राशिद इस समय सीमित ओवरों में शीर्ष स्पिनरों की सूची में शीर्ष पर हैं. राशिद ने शनिवार को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में तीन विकेट लेकर आयरलैंड को नौ विकेटों पर 212 रनों पर सीमित कर दिया था. इसी जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है.

की ने कहा, "मैं आदिल को लंबे समय से जानता हूं और मैंने इससे बेहतर उन्हें गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा, सफेद गेंद से तो नहीं."

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रोब की

उन्होंने कहा, "आमतौर पर राशिद 48 से 50 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं, वो अपनी लेग स्पिनर और गुगली को 52, 53 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद कर रहे हैं. वो रफ्तार में तेजी ला रहे हैं और कम भी कर रहे हैं, ऐसा वो हमेशा नहीं करते रहे हैं."

आदिल राशिद

उन्होंने कहा, "इसलिए वो इस समय अपने खेल के शीर्ष पर हैं और मैं इस समय किसी और स्पिनर के बारे में नहीं सोच पा रहा हूं. आप मुजीब उर रहमान, राशिद खान को देख सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वो इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details