एडिलेड : स्पिनर डैनी ब्रिग्स ने 2009 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से वो सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 400 मैच खेल चुके हैं. ब्रिग्स ने कहा, "मैं स्ट्राइकर्स के साथ जुड़कर काफी खुश हूं. बीबीएल विश्व के सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट्स में से एक है. ये वो टूर्नामेंट है जिसका में लंबे समय तक हिस्सा बनना चाहता था. मैं इसमें खेलने को लेकर बेसब्र हूं."
घरेलू टी-20 क्रिकेट में ब्रिग्स ने 150 मैच खेले हैं और 172 विकेट लिए हैं जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं. उन्होंने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व भी किया है. अपने वनडे पदार्पण में उन्होंने 39 रन देकर दो विकेट लिए थे। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 25 रन देकर दो विकेट है.