एडिलेड:ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर्स को कोरोना वायरस के कारण एडिलेड से न्यू साउथ वेल्स स्थित कॉफ्स हार्बर स्थानांतरित कर दिया गया है. कॉफ्स हार्बर साउथ ऑस्ट्रेलिया से करीब 2000 किलोमीटर दूर है. BBL टूर्नामेंट 10 दिसंबर से शुरू होने वाली है और इसके मैचों का आयोजन क्वीसलैंड तथा तस्मानिया में खेले जाएंगे. BBL 6 फरवरी को खत्म होगा.
एडिलेड स्ट्राइकर्स को कॉफ्स हार्बर स्थानांतरित किया गया : रिपोर्ट - Adelaide strikers
एक मीडिया हाउस ने कोरोना वायरस के कारण एडिलेड स्ट्राइकर्स को एडिलेड से न्यू साउथ वेल्स स्थित कॉफ्स हार्बर स्थानांतरित करने की पुष्टि की है.
![एडिलेड स्ट्राइकर्स को कॉफ्स हार्बर स्थानांतरित किया गया : रिपोर्ट Adelaide Strikers reportedly to shift to Coffs Harbour in wake of coronavirus outbreak](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9586450-thumbnail-3x2-kjbjkhg.jpg)
Adelaide Strikers reportedly to shift to Coffs Harbour in wake of coronavirus outbreak
एक मीडिया हाउस ने कोरोना वायरस के कारण एडिलेड स्ट्राइकर्स को एडिलेड से न्यू साउथ वेल्स स्थित कॉफ्स हार्बर स्थानांतरित करने की पुष्टि की है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट भी एडिलेड में ही 17 दिसंबर से खेला जाना है.