दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एडम जंपा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने को बताया अपना सपना - Adam zampa

ऑस्ट्रेलियाई स्टार गेंदबाज एडम जंपा ने कहा है कि उनका सपना है कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलें.

एडम जंपा
एडम जंपा

By

Published : May 12, 2020, 11:40 PM IST

हैदराबाद :ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा की चाहत टेस्ट क्रिकेट खेलने की है और उन्होंने इसी को अपना लक्ष्य बताया है. जंपा अपने देश के लिए सफेद गेंद के विशेषज्ञ बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 55 वनडे और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

जंपा ने कहा, “मेरा लक्ष्य अभी भी टेस्ट मैच खेलना है. बीते कुछ सालों में लोगो ने मुझे सीमित ओवरों का विशेषज्ञ बना दिया है.”

उन्होंने कहा कि, “मैंने बीते कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवरों के ही मैच खेले हैं, इसलिए इसने मेरे प्रथम श्रेणी में मिलने वाले मौकों को सीमित कर दिया है. मैं लोगों की राय बदलना चाहता हूं.”

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम

अगर टेस्ट क्रिकेट में चुनने की बात करें तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जंपा के आंकड़े अच्छी कहानी बयान नहीं करते. 2012 से उन्होंने अभी तक 38 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं और 105 विकेट लिए हैं. वहीं, अगर बीते तीन सीजन की बात की जाए तो वह सिर्फ तीन शेफील्ड शील्ड मैच खेले हैं और पांच विकेट ले पाए हैं.

उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि मेरा प्रथम श्रेणी क्रिकेट का रिकॉर्ड ज्यादा कुछ नहीं कहता, लेकिन बीते तीन साल से जब मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल रहा था तब मैंने एक गेंदबाज के तौर पर अपने खेल में सुधार किया है. मुझे अभी भी उस बैगी ग्रीन कैप का इंतजार है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details