जंपा ने कहा-विराट को आउट करना बेहद मुश्किल, मैंने खोज निकाला फार्मूला - एडम जंपा
शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली को कंगारू गेंदबाज एडम जंपा ने बोल्ड किया था. मैच जीतने बाद एडम जंपा ने विराट का विकेट लेने पर कहा कि उनकी गेंदबाजी अच्छी थी.
रांची : महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया ने मौजूदा वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला. टीम इंडिया अपना जीत का अभियान आगे नहीं बढ़ा सकी और भारतीय टीम रांची में 32 रनों से मात खा गई. इसी के साथ सीरीज अब 2-1 पर आ गई. आपको बता दें कि शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली को कंगारू गेंदबाज एडम जंपा ने बोल्ड किया था. मैच जीतने बाद एडम जंपा ने विराट का विकेट लेने पर कहा कि उनकी गेंदबाजी अच्छी थी.
एडम जंपा ने बताया,"विराट काफी तेजी से रन बना रहे थे. उनका विकेट लेकर अच्छा लगता है. विराट उन खिलाड़ियों में से हैं जिनको आउट करना काफी कठिन है. उनको गेंदबाजी करते वक्त मैं दबाव महसूस कर रहा था क्योंकि वे मेरी गेंद पर चौकों की बरसात कर चुके थे. फिर मैंने विकेट टू विकेट गेंद डालने की सोची और मैं कामयाब हो गया."
रांची वनडे में फतह के बाद एडम जंपा ने मौजूदा वनडे सीरीज में वापसी की उम्मीद जताई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की ओर इशारा करते हुए कहा है कि इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को फॉर्म में लौटना होगा. इस हार के बाद अब उन्होंने आगे टीम में बदलाव के भी संकेत दिए हैं.