दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कंगारुओं ने खोज निकाली कोहली की कमजोरी, एडम जंपा ने किया खुलासा

कप्तान विराट कोहली को कंगारू स्पिनर एडम जंपा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह बार आउट कर चुके हैं. अब टीम ऑस्ट्रेलिया को मैदान पर कोहली की कमजोरी के बारे में भी पता चल गया है.

Adam Zampa
Adam Zampa

By

Published : Jan 16, 2020, 4:48 PM IST

राजकोट : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर एडम जंपा ने माना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को गेंद डालना बहुत कठिन है साथ ही उन्होंने उनकी कमजोरी भी खोज निकाली है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जंपा ने ही कोहली को आउट किया था. ये छठी बार है कि कोहली जंपा का शिकार हुए हों. चार बार कोहली वनडे में और दो बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जंपा से आउट हुए हैं.

विराट कोहली

जंपा ने कहा,"कोहली बहुत कठीन हैं. जितने बल्लेबाजों को मैंने गेंद डाली है वो सबसे कठिन बल्लेबाजों में से हैं. पहले मैच के बाद वे सतर्क को जाएंगे. वो बड़ा चैलेंज होगा." जंपा ने खुलासा किया कि कोहली को अपनी पारी की शुरुआत में लेग स्पिनर का सामना करना कठिनाई होती है. उन्होंने आगे कहा,"हमने ये बात देखी है कि कोहली को पारी की शुरुआत में लेग स्पिनर का सामना करना कठिन होता है. वो बहुत अच्छा शुरू करते हैं."

आपको बता दें कि मुंबई में खेले गए पहले वनडे में मिली अप्रत्याशित 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के लिए चुनौतियां बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलिया ने वानखेड़े में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसने एक तरह से मेजबान टीम की कई कमियों को उजागर किया था और अब विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में चुनौतीपूर्ण वापसी की कोशिश में होगी.

यह भी पढ़ें- ट्विटर पर #ThankYouDhoni हुआ ट्रेंड, फैंस ने लगाया ट्वीट्स का अंबार

पहले मैच के बाद कोहली ने भी माना था कि येॉ ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है और इसके खिलाफ वापसी करना कठिन चुनौती होगा. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारतीय टीम इस चुनौती को कैसे पार करती है ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details