हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में आए दिन कई चौंकाने वाली खबरें सुनने में आ रही हैं. एक ओर जहां चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक तेज गेंदबाज इस सीजन आईपीएल खेलते नहीं दिखेंगे. वे पेसर केन रिचर्डसन हैं. केन रिचर्डसन अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं होंगे.
उनकी जगह पर अप ऑस्ट्रेलिया के घातक लेग स्पिनर एडम जंपा टीम से जुड़ेंगे. उनके टीम से जुड़ने से टीम का स्पिन डिपार्टमेंट औप मजबूत हो जाएगा. टीम में युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोईन अली और पवन नेगी जैसे स्पिनर्स पहले से ही मौजूद हैं.
आरसीबी के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा, "हम निराश हैं कि हम केन को इस आईपीएल सीजन में नहीं देख सकेंगे. जैसे ही हमें पता चला कि केन और नाइकी का बच्चा आईपीएल के बीच होने वाला है, हमने उनको सपोर्ट किया और कहा कि बच्चा उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए."
उन्होंने आगे कहा, "यूएई के कंडीशंस के लिए अपने स्क्वैड की बात करूं तो हमें लगा कि ये अच्छा मौके है कि हम एक और स्पिनर एडम जंपा के रूप में टीम में शामिल करें. वे चहल के कवर होंगे और वे इस कंडीशंस में एक्स्ट्रा ऑप्शन होंगे."
गौरतलब है कि रिचर्डसन और जंपा इस वक्त यूके में हैं. वहां उनको तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. रिचर्डसन का बेस प्राइज 1.5 करोड़ था और फ्रेंचाइजी ने उनको 4 करोड़ में खरीदा था.