दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उनको बल्लेबाजी करते देखना शानदार होगा.. जंपा ने की एबी डिविलियर्स और विराट की तारीफ - ipl

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए एडम जंपा काफी उत्साहित हैं.

एडम जंपा
एडम जंपा

By

Published : Sep 14, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 11:34 AM IST

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा आईपीएल 2020 में विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा हैं. इस लीग में टीम की एबी डिविलियर्स और कोहली की जोड़ी बेहद मशहूर है. जंपा ने इन दोनों के साथ खेलने के लिए काफी उत्सुकता जाहिर की. उन्होंने कहा है कि दोनों के साथ खेलना बेहद रोमांचक होगा. इन दिनों जंपा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं और वे आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ खेलने के लिए भी काफी उत्साहित हैं.

देखिए वीडियो

जंपा ने कहा, "आईपीएल में खेलने का मुझे सुनहरा मौका मिला है जहां मैं चहल के साथ गेंदबाजी कर सकता हूं. हो सकता है कि मुझे आखिरी के ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिले अगर टीम संघर्ष कर रही हो तो."

एबी डिविलियर्स और कोहली

उन्होंने आगे कहा, "चहल के साथ काम करना अच्छा हो सकता है. हम दोनों एक ही ट्रेड के हैं लेकिन एक दूसरे से काफी कुछ सीख भी सकते हैं. उसके बाद, बिलकुल, विराट और एबी डिविलियर्स तो हैं. जिस तरह से वे ट्रेनिंग करते हैं और बल्लेबाजी करते हैं, ये देखना शानदार होगा."

यह भी पढ़ें- यूएई की गर्मी को संभालना बड़ी चुनौती : ट्रेंट बोल्ट

आरसीबी ने जंपा को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह पर लिया है. 29 वर्षीय केन को आरसीबी ने चार करोड़ रुपयों में दिसंबर में आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था. उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए आईपीएल से नाम वापस ले लिया था. जंपा आरसीबी के स्पिन अटैक को और मजबूत करने आ रहे हैं. उनके अलावा टीम में चहल, वॉशिंग्टन सुंदर, मोईन अली और पवन नेगी भी हैं.

Last Updated : Sep 15, 2020, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details