सिडनी :ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान कमेंट्री के दौरान एक बहुत बड़ी गलती कर दी जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी. उन्होंने कमेंट्री के दौरान मोहम्मद सिराज की जगह पर नवदीप सैनी के पिता के लिए शोक व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें- भीगी पलकों से फैंस ने दी अपने महानायक डिएगो माराडोना को अंतिम विदाई
गौरतलब है कि हाल ही में सिराज के पिता का बीमारी के कारण देहांत हो गया था. जिसके बाद वे भारत नहीं लौटे और टीम इंडिया के साथ जुड़े रहने का फैसला लिया. सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के पेसर मिचेल मेक्लेगन के साथ साथ कुछ फैंस ने भी गिलक्रिस्ट की ये गलती पकड़ ली थी जिसके बाद गिलक्रिस्ट ने सिराज और सैनी से माफी भी मांगी.