दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WOMENS T20 WC: वॉर्मअप मैच के दौरान बड़ा हादसा, मौके पर बुलानी पड़ी एंबुलेंस

महिला टी20 वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वॉर्मअप मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी अचिनि कुलासूर्या के सिर पर गेंद लग गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

NASTY KNOCK
NASTY KNOCK

By

Published : Feb 16, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:24 PM IST

एडिलेड: रविवार को महिला टी20 वर्ल्डकप के वॉर्मअप मैच में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों के बीच मुकाबला चल रहा था.

इस मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी अचिनि कुलासूर्या को चोट लग गई और वो मैदान पर ही बेहोश हो गईं. कुलासूर्या के साथ ये हादसा कैच पकड़ते वक्त हुआ.

घायल हुईं अचिनि कुलासूर्या

29 साल की ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्लॉय ट्रायन का कैच लपकने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन गेंद सीधे उनके सिर पर लग गई, जिसके बाद कुलासूर्या जमीन पर गिर गईं.

जमीन पर गिरने के बाद कुलासूर्या को देखने तुरंत श्रीलंका के फीजियो मैदान पर आए लेकिन वो कोई हरकत नहीं कर रहीं थीं. जिसके बाद सभी घबरा गए और एंबुलेंस को मैदान पर बुलाना पड़ा. उनको स्ट्रेचर पर ले जाया गया.

अचिनि कुलासूर्या

अस्पताल पहुंचने के बाद कुलासूर्या का इलाज किया गया वो कुछ देर बाद होश में आ गई और बाद में अस्पताल से उन्हें छुट्टी भी दे दी गई.

ये भी पढ़े- माही की वापसी! आठ महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार धोनी

बता दें इस मैच में श्रीलंकाई टीम को साउथ अफ्रीका ने 41 रनों से हरा दिया लेकिन प्रैक्टिस के लिए दोनों टीमें सुपर ओवर खेलने लगीं.

महिला टी20 वर्ल्डकप का लोगो

सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर ट्रायन ने हवा में शॉट खेला और मिड ऑफ पर खड़ी कुलासूर्या कैच लपकने के लिए दौड़ी. तभी गेंद उनके हाथों के बीच से सीधे कुलासूर्या के सिर पर जा लगी.

वर्ल्डकप में भारत के मैच

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 21 फरवरी से हो रहा है. पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच होगा. ग्रुप स्टेज पर टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 24 फरवरी को बांग्लादेश, 27 फरवरी को न्यूजीलैंड, 29 फरवरी को श्रीलंका से होगा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details