दिल्ली

delhi

अबु धाबी टी-10 लीग नवंबर में होगी शुरु

By

Published : May 5, 2020, 10:20 AM IST

टी10 लीग दस ओवरों का प्रारूप है जो संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाता है और इसके अमीरात क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिली हुई है. इसके मैचों की अवधि 90 मिनट होती है.

Abu Dhabi T10 league
Abu Dhabi T10 league

अबुधाबी: इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन सहित कुछ शीर्ष क्रिकेटरों से समर्थन प्राप्त अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट 19 से 28 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में आयोजित किया जाएगा.

लीग के 2020 सीजन का प्रायोजक के साथ मिलकर अबु धाबी पर्यटन विभाग, अबु धाबी खेल परिषद और अबु धाबी क्रिकेट के इसकी मेजबानी करेगी.

2019 अबु धाबी टी-10 की विजेता टीम मराठा अरेबियन्स

कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित है लेकिन इसके बावजूद इस टूर्नामेंट की पुष्टि की गई है.

टी10 लीग दस ओवरों का प्रारूप है जो संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाता है और इसके अमीरात क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिली हुई है. इसके मैचों की अवधि 90 मिनट होती है.

दिल्ली बुल्स की टीम

ये टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर खेला जाता है जिसमें एलिमिनेटर और फाइनल भी होता है. पिछले साल ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाली मराठा अरेबियन्स ने इसका खिताब जीता था.

लीग के 2019 के संस्करण में 1,24,000 प्रशंसक यहां क्रिकेट स्टेडियम में पूरे 10 दिन तक आए थे. इस टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, आईसीसी विश्व कप के हीरो हिस्सा लेते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details