अबु धाबी :अबु धाबी में जारी टी-10 लीग में अबतक कुछ धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं. निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ पारी से लेकर वेन पार्नेल की हैट्रिक तक सबकुछ दिखा, इस लीग से कई टैलेंट निकल कर आ रहे हैं. सोमवार को टीम अबु धाबी और नॉर्थन वॉरियर्स के बीच खेला गया, ये मैच आखिरी गेंद तक गया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले कभी क्रिकेट मैदान पर नहीं हुआ था.
यूएई के क्रिकेटर रोहन मुस्तफा इस टूर्नामेंट में अबु धाबी की टीम के लिए खेलते हैं. उस मैच में वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाजी वसीम मोहम्मद कर रहे थे और उन्होंने उसी तरफ गेंद को हिट किया जहां मुस्तफा थे.
मुस्तफा उसी समय अपनी जर्सी बदल रहे थे और गेंद के पीछे भागने के बजाय वो आधी टी-शर्ट पहन चुके थे और चौका जाने दिया.