कराची :पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज आबिद अली उन दिग्गज बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट में लगातार मैचों में शतक जड़े हैं.
आबिद ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच के तीसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की. 32 साल के इस खिलाड़ी ने स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया पर स्वीप शॉट से दो रन लेने के साथ ये कारनामा अपने नाम किया, उन्होंने रावलपिंडी में अपने पदार्पण टेस्ट में 109 रन की पारी खेली थी जो ड्रॉ रहा था.
शतकवीर आबिद अली ने कायम किया बेहतरीन रिकॉर्ड, इस एलीट ग्रुप में हुए शामिल - ABID ALI
डेब्यू टेस्ट मैच और उसके अगले मैच में भी शतक जड़ने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज आबिद अली ने एक खास रिकॉर्ड कायम किया है. वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दो टेस्ट में लगातार सैकड़ा जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी और नौंवे बल्लेबाज बन गए.
ABID ALI
यह भी पढ़ें- KXIP के हैट्रिक मैन अब चेन्नई के हुए, बोले- धोनी से सीखने का सुनहरा मौका है
पाकिस्तान के यासिर हमीद ने अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई थीं और वजाहतुल्लाह वास्ती ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे. यानी इन दोनों बल्लेबाजों ने भी अपने पहले दोनों टेस्ट मैचों में दो सेंचुरी लगाई थीं.