अब टीम इंडिया का ये क्रिकेटर शादी के बंधन में बंधा, कार्तिक-दीपिका ने भी अटेंड की वेडिंग - अभिनव मुकुंद
तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने ही में बीते बुधवार को शादी रचाई है. उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी की तरह थी जिसमें कुछ करीबी लोग ही मौजूद थे. इस शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और उनकी स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल आमंत्रित थे.
हैदराबाद : शादी की जानकारी सबसे पहले दिनेश कार्तिक ने ही दी थी. उन्होंने अपनी और दीपिका की तस्वीर के साथ साथ दूल्हा-दुल्हन की फोटो भी पोस्ट कर उन्हें बधाई दी थी. साथ ही मुकुंद ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर अपनी पत्नी का परिचय दिया.
अभिनव मुकुंद ने लिखा- अब से मैं इन्हें अपनी पत्नी कह सकता हूं, दुनिया को मिसेज अराभी बदरी से परिचित करवाना चाहता हूं. आज इस शुभदिन के मौके पर मैं अपनी दोस्तों और परिवार को आज का दिन खास बनाने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं.
वहीं कार्तिक ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा - हुक्ड, कुक्ड एंड बुक्ड. इस क्लब में आपका स्वागत है अभिनव. आपको याद दिला दें कि अभिनव ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने देश के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि, वे टीम इंडिया में कभी अपनी जगह पक्की नहीं कर सके.
साल 2017 में एक बार फिर उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली थी लेकिन वे खुद को साबित नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन देने के बाद उनको श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका मिला, वहां उन्होंने एक मैच में 81 रन बनाए थे. वहीं, उनके साथ ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन ने शानदार सेंचुरी बनाई थी.