दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Vijay Hazare Trophy Final : अपने 30वें जन्मदिन पर अभिमन्यु मिथुन ने ली हैट्रिक, बनाए तीन शानदार रिकॉर्ड्स - अभिमन्यु मिथुन

कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन कर्नाटक के लिए विजय हजारे के फाइनल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

ABHIMANYU

By

Published : Oct 25, 2019, 2:36 PM IST

बेंगलुरू :आज कर्नाटक और तमिल नाडु के बीज जारी विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच की पहली पारी में कुछ ऐसा देखने को मिला जो काफी शानदार था. कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर विकेट लिए. खास बात तो ये है कि आज उनका जन्मदिन भी है और उन्होंने तीन रिकॉर्ड्स बना लिए हैं.

अभिमन्यु मिथुन
शुक्रवार को उन्होंने तमिल नाडु के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. वे पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में हैट्रिक ली है. इसी के साथ वो कर्नाटक के लिए लिस्ट ए के मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. इतना ही नहीं, इस हैट्रिक के साथ वो रणजी और विजय हजारे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. ये मुकाम उनसे पहले मुरली कार्तिक के नाम था.

यह भी पढ़ें- 2020 के मार्च में श्रीलंका आएगी इंग्लैंड टीम, खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

आपको बता दें कि अभिमन्यु भारत के लिए चार टेस्ट और पांच वनडे भी खेल चुके हैं. टेस्ट मैच में उन्होंने नौ विकेट और वनडे में उन्होंने तीन विकेट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details