दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट से बेहतर बन सकते हैं कई पाकिस्तानी खिलाड़ी- अब्दुल रज्जाक

रज्जाक ने कहा कि कोहली खुशकिस्मत हैं कि बीसीसीआई ने पूरी तरह उनका साथ दिया है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें कोहली से बेहतर बनने की काबिलियत है.

Abdul razzaq
Abdul razzaq

By

Published : Jan 23, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:06 AM IST

हैदराबाद:पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेटरों पर उंगली उठाते हुए टिप्पणी की है. इसके पहले हार्दिक पंड्या को बेहतर ऑलराउंडर बनने में मदद करने की बात कही थी फिर उन्होंने विश्व के नंबर एक गेंदबाजों में से एक बुमराह पर निशाना साधा था लेकिन अब रज्जाक ने सीधा कप्तान विराट कोहली के टैलेंट पर निशाना साधा है.

अब्दुल रज्जाक की भारतीय क्रिकेटरों पर की गई टिप्पणी
रज्जाक ने कहा कि कोहली खुशकिस्मत हैं कि बीसीसीआई ने पूरी तरह उनका साथ दिया है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें कोहली से बेहतर बनने की काबिलियत है.
अब्दुल रज्जाक

एक मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में रज्जाक ने कोहली को शानदार क्रिकेटर बताया लेकिन साथ ही उन्हें लकी भी कहा कि उनके पास बोर्ड का सपोर्ट है जो बाकि कई पाकिस्तानी क्रिकटरों के पास नहीं हैं.

रज्जाक ने कहा,

'वो शानदार खिलाड़ी हैं, इस बात में कोई शक नहीं है. साथ ही वो लकी हैं कि बीसीसीआई उनका पूरा समर्थन करता है और उनमें विश्वास जताता है. किसी खिलाड़ी की कामयाबी के लिए ये चीजें बहुत जरूरी होती हैं. बोर्ड की ओर से उन्हें जो सम्मान मिलता है शायद इसी वजह से उन्हें अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है और इसका नतीजा सबके सामने है.'

अब्दुल रज्जाक

रज्जाक की माने तो पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोहली से बेहतर बन सकते हैं, लेकिन देश का क्रिकेट सिस्टम उनमें निवेश करने के लिए तैयार हो.

उन्होंने कहा,

'मुझे लगता है कि यहां तक कि पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो विराट कोहली से बेहतर बन सकते हैं लेकिन हमारे सिस्टम ने नजरअंदाज किया, जो काफी दुखद है. कोहली ने बीसीसीआई के दिखाए विश्वास को सही साबित किया और अपनी प्रतिभा के दम पर ये मुकाम हासिल किया.'

अब्दुल रज्जाक

बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रज्जाक इस तरह से कई बार मीजिया में भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ बयान दे चुके हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details