कराची :भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर कह कर सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं. अब रज्जाक ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह महान गेंदबाज बनने की राह पर हैं. साथ ही रज्जाक ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर भी बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ज्यादा पैसा आने की वजह से वो अब सहज हो गए हैं.
'हार्दिक पांड्या के पास पैसा आ गया है इसलिए वो अब मेहनत नहीं करते'
अब्दुल रज्जाक ने हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाजों के बारे में टिप्पणी की.
रज्जाक ने आगे कहा, “जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनने की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन हमारे समय में ज्यादा खतरनाक गेंदबाज थे, इस बात से कोई असहमत नहीं होगा.”
रज्जाक ने कहा, “आप मौजूदा तेज गेंदबाजों के खिलाफ उतने दबाव में नहीं रहते हैं. कुल मिलाकर ये क्रिकेट का खराब समय है. अब वैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं जैसे 10 से 15 साल पहले आते थे. भारत के पास सचिन, जहीर, सहवाग, गांगुली जैसे खिलाड़ी थे. मुझे लगता है कि ज्यादा टी20 क्रिकेट की वजह से क्रिकेट का स्तर गिर गया है.”