हैदराबाद :कोरोनावायरस के चलते क्रिकेट गतिविधियां पूरी तरह से रुक गई हैं. इस महामारी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी टाला गया है. कोई नहीं जानता कि खेल के मैदान कब दोबारा खुलेंगे. लॉकडाउन में सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे से लाइव चैट कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स भी इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. तब उन्होंने खुलासा किया कि वो कौन से भारतीय गेंदबाज हैं जिनसे वे डरते हैं.
एक नहीं बल्कि इन चार भारतीय गेंदबाजों के सामने घबराते हैं एबी डिविलियर्स!
एबी डिविलियर्स ने बताया कि उनको जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन घातर गेंदबाज लगते हैं.
एबीडी ने बताया कि उन्हें एक से नहीं बल्कि चार भारतीय गेंदबाजों से डर लगता है. आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी ने बताया कि टी20 क्रिकेट में वे यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह से घबराते हैं. बुमराह की यॉर्कर वर्ल्ड क्लास है.
वहीं, वनडे मेंउन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम ले लिया. शमी पिछले कुछ समय सेमैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछला साल तो उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी.
उन्होंने बताया कि टेस्ट क्रिकेट में दो भारतीय गेंदबाजों का सामना करना कठिन है. उन्होंने रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का नाम लिया.