मुंबई :साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली की दोस्ती काफी अच्छी है. यह पार्टनरशिप मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह सुपरहिट हैं. एबीडी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसका जिक्र भी किया. उन्होंने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पोमी मबांग्वा के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान विराट और अपनी दोस्ती के बारे में कई बातें शेयर कीं.
एबीडी को है जूनियर कोहली का इंतेजार, अनुष्का के बारे में कही ऐसी बात! - एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने कहा है कि अनुष्का से मेरी बहुत अच्छी बातचीत होती है. हम बच्चों और परिवार को लेकर बात करते हैं. हम सभी जूनियर कोहली का इंतजार कर रहे हैं.
दुनिया जानती है कि कोहली बेहतरीन क्रिकेटर हैं लेकिन डिविलियर्स के लिए वह एक अच्छे दोस्त हैं जिनके क्रिकेट से इतर भी रूचियां हैं. डिविलियर्स ने कहा, “वह सिर्फ एक क्रिकेट खिलाड़ी तक ही सीमित नहीं हैं. मेरा मानना है कि अधिकतर खिलाड़ियों को कुछ समय बाद यह अहसास होता है कि क्रिकेट से इतर भी जिंदगी है.”
डिविलियर्स ने कहा, “यह बहुत अच्छी दोस्ती है और हम क्रिकेट पर भी बात करने का तरीका ढूंढ लेते हैं लेकिन हमारी बातचीत 90 प्रतिशत अन्य चीजों पर आधारित होती है. इससे ताजगी मिलती है.”