दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BBL पदार्पण में अच्छा करने को लेकर आश्वस्त हैं डिविलियर्स - बीबीएल

डिविलियर्स ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं. उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा."

BBL
BBL

By

Published : Jan 14, 2020, 7:37 AM IST

ब्रिस्बेन: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में पदार्पण करने को तैयार हैं. अपने पदार्पण से पहले 35 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. डिविलियर्स रविवार को ब्रिस्बेन पहुंचे. वो एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ पदार्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि वो ब्रिस्बेन हीट के मैचों को बड़े ध्यान से देख रहे थे.

एबी डिविलियर्स

एक मीडिया वेबसाइट ने डिविलियर्स के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं. उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा."

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि टीम के लिए खेलने के लिए मुझे क्या चाहिए. ब्रिस्बेन हीट ने इस सीजन कुछ शानदार प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि टीम इस समय अच्छी स्थिति में है."

ब्रिस्बेन हीट के कप्तान क्रिस लिन हैं. डिविलियर्स ने कहा कि वो लिन जैसे तूफानी बल्लेबाज के साथ खेलने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, "ये रोचक होगा, मुझे नहीं पता कि क्या उम्मीद की जा सकती है. हम एक दूसरे को आईपीएल से जानते हैं, लेकिन दो अलग तरह के खिलाड़ियों का क्रिज पर होना रोचक होगा या तो ये काम करेगा या नहीं करेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details