हैदराबाद :कोरोनावायरस के चलते क्रिकेट गतिविधियां पूरी तरह से रुक गई हैं. इस महामारी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी टाला गया है. कोई नहीं जानता कि खेल के मैदान कब दोबारा खुलेंगे. लॉकडाउन में सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे से लाइव चैट कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स भी इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. तब उन्होंने कहा कि विराट कोहली क्रिकेट के रोजर फेडरर हैं और स्टीव स्मिथ क्रिकेट के राफेल नडाल हैं.
डिविलियर्स ने कहा, “कोहली नेचुरल बॉल स्ट्राइकर से अधिक हैं.यदि आप नेचुरल बॉल स्ट्राइकर को देखते हैं तो कोहली फेडरर की तरह हैं, जबकि स्टीव काफी हद तक नडाल की तरह है, क्योंकि वो मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं. वह रन बनाने का तरीका निकाल लेते हैं. वह काफी अधिक नेचुरल तो नहीं लगते, मगर रिकॉर्ड तोड़ना जानते हैं.”