केप टाउन :साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है. डीविलियर्स खुद भी ऐसा इच्छा जता चुके हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज का अब कहना है कि अगर कोरोनवायरस के कहर के चलते टी20 विश्व कप स्थगित हुआ तो फिर वो वापसी के विचार को त्याग सकते हैं.
साल 2018 में डीविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद अगले ही वर्ष 2019 विश्व कप से पहले उनके टीम में वापसी की इच्छा जताए जाने के मामले में खूब बवाल भी हुआ था.
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
डीविलियर्स ने कहा, “अगर टूर्नामेंट अगले एक साल तक के लिए स्थगित किया जाता है, तो बहुत सी चीजें बदल जाएंगी. इस समय मैं खुद को उपलब्ध मानता हूं लेकिन साथ ही मैं यह नहीं जानता कि उस समय मेरी फिटनेस कैसी रहेगी और क्या मैं तब तक फिट रहूंगा.”