कोलकाता :ईडन गार्डन्स में शुक्रवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में विराट कोहली और मोईन अली की धुआंधार पारी की बदौलत बैंगलोर ने कोलकाता को 10 रनों से हराया. विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का पांचवां और इस सीजन का पहला शतक जमाया.
इस पर टीम से बाहर चल रहे लिविंग लेजेंड एबी डिविलियर्स ने एक मजेदार ट्वीट किया था. एबीडी ने ट्वीट किया- विराट!! तू छोटे से बिस्कुट हो और मोईन अली ने शानदार खेला. अब गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन देना होगा.